
पानीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने किराना दुकानदार के बेटे पर फायरिंग के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस तथा वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने गुरुवार को बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने फरार अपने साथी आरोपी निंबरी निवासी विकास उर्फ विक्का के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजमा देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया 14 जुलाई को चारों कार में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान विकास उर्फ विक्का ने उनको बताया कि उसकी गांव निवासी रजत के साथ बुलेट बाइक के पटाखें बजाने को लेकर कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी। विकास इसी बात को लेकर रजत से रंजिश रखे हुए था। विकास के कहने पर उन तीनों ने उसके साथ मिलकर रजत पर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। फरार आरोपी विकास उर्फ विक्का को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
