HEADLINES

मिजाेरम में 144 करोड़ की नशीली गोलियां जब्त, तीन गिरफ्तार

मिजोरमः 144 करोड़ रुपये की नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार तीन तस्कर

आइजोल (मिजोरम), 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आइज़ोल सेक्टर मुख्यालय और मिज़ोरम के सेरछिप स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के संयुक्त अभियान के दौरान 144 करोड़ रुपये की 9.6 लाख मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की गयी हैं।

बीएसएफ सूत्रों ने शुक्रवार काे बताया कि एक पिकअप वाहन (एमजेड-01एई-8791) को खुफिया सूचना के आधार पर बीते गुरुवार की देर शाम को तलाशी के लिए रोका गया। वाहन से नशीली मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की गयी। मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। एनसीबी तीनों को आज अदालत में पेश करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में मिजाेरम में मेथामफेटामाइन की यह दूसरी सबसे बड़ी खेप है, जो राज्य में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की निरंतर बढ़ती संभावना को दर्शाता है।———————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top