मुंबई, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के मुंबई के एक बुजुर्ग कारोबारी को डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर 58 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले तीन आरोपितों को साइबर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस की टीम इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे साइबर पुलिस पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना 19 अगस्त से 8 अक्टूबर के बीच हुई। साइबर चोरों ने कारोबारी और उनकी पत्नी को वीडियो कॉल किया। जैसे ही उन्हें बताया गया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, वे घबरा गए। आरोपितों ने बुजुर्ग कारोबारी को कहा कि गिरफ्तारी से बचना है तो बताए गए बैंक खाते में पैसे जमा कराने होंगे। गिरफ्तारी के डर से कारोबारी ने दो महीने के अंदर बताए गए बैंक खातों में 58 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में, जब दंपति को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उन्होंने साइबर पुलिस विभाग से संपर्क किया।
साइबर विभाग ने पिछले हफ्ते भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि कम से कम 18 बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था। साइबर टीम ने तुरंत संबंधित बैंकों से संपर्क किया और उनसे संबंधित खातों में जमा राशि को फ्रीज करने का अनुरोध किया। इसके बाद साइबर टीम ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अब्दुल खुली (47), अरुण कड़वासरा (55) और उनके भाई जेठाराम (35) के रुप में की गई है । इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव