West Bengal

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, तीन हिरासत में

कल्याणी, 02 जून (Udaipur Kiran) । नदिया जिला अंतर्गत कल्याणी स्थित एम्स अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। कल्याणी थाने की पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिये गये । आरोपितों की पहचान सुब्रत बनर्जी (35), वल्लभ कर और मौसमी देबनाथ के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपित कल्याणी एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को अलग-अलग नंबरों से फोन किया करते थे। नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती थी। कई युवाओं ने झांसे में आकर पैसे भी दे दिए। पिछले काफी समय से ऐसी कई शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हाल ही में एक युवक के पास पैसे के बदले कल्याणी एम्स में नौकरी दिलाने का ऑफर वाला फोन आया। युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा किया जा रहा है। उसने यह बात कुछ परिचितों को बताई। इसकी सूचना गोएशपुर पुलिस चौकी की पुलिस को दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जालसाजों को पकड़ने के लिए रविवार को तलाशी अभियान चलाया। करीब तीन घंटे की कार्रवाई के बाद कल्याणी थाना अंतर्गत गोएशपुर पुलिस चौकी की पुलिस ने कल्याणी एम्स अस्पताल से तीनों को पकड़ लिया (Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top