कूचबिहार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । घोक्साडांगा थाने की पुलिस ने लग्जरी कारों से गांजा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने 68 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पानीशाला और दो नादिया जिले का निवासी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात पुंडीबारी-फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो लग्जरी कारों में गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद घोक्साडांगा थाने की प्रभारी काजल दास के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाया गया। जब दोनों कारें उस इलाके से गुजरी तो पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग से उतरकर गांव की कच्ची सड़क से भागने के क्रम में पलट गई। कार में सवार दो लोग भागने में सफल रहे। जबकि एक अन्य कार में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब दोनों कारों की तलाशी ली गई तो अलग-अलग हिस्सों में बने विशेष चैंबरों से लगभग 68 किलो वजन के 49 छोटे-छोटे गांजे के पैकेट बरामद हुआ। सूचना मिलते ही माथाभांगा दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ अर्नब मुखर्जी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विशिष्ट धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
