
जैसलमेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जैसलमेर में बीते दिनाें होटल सूर्यागढ़ के पास सैलानियों के साथ मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी दलपतसिंह (26 ) निवासी कोटड़ा शिव, पर्बतसिंह (19) निवासी बलाई शिव व भूपालसिंह (21) निवासी कोटड़िया तला रामसर को बाड़मेर से गिरफ्तार किया।
सदर थानाधिकारी सुरजाराम ने बताया कि तीनों बदमाशों ने हरियाणा के रोहतक से आए सैलानियों के साथ हल्की बहस की। इसके बाद दूसरे दिन उनके साथ मारपीट की और 2 गाड़ियों से आमने सामने टक्कर मारकर सैलानियों की थार गाड़ी को तोड़ा। साथ ही लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे भी तोड़े। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है।
सदर थाना एसएचओ सुरजाराम ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी योगेश, प्रमोद, विकास, व जगदीश नामक चारों दोस्त रविवार को सम गांव स्थित रिसोर्ट में रुके थे। वहां बाड़मेर जिले के भी कुछ गेस्ट थे। हरियाणा निवासी व बाड़मेर निवासी गेस्ट में आपसी बहस हुई ही। रिसोर्ट मालिक ने दोनों को शांत करवाया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 17 सितम्बर को सुबह हरियाणा निवासी गेस्ट व बाड़मेर निवासी गेस्ट दोनों रिसोर्ट से चेकआउट कर रवाना हो गए। सुबह करीब 11 बजे के बाद होटल सूर्यगढ़ के पास सैलानियों ने अपनी गाड़ी में तोड़फोड़ और 1 लाख रुपए लूटकर ले जाने की बात कही है। हालांकि सैलानियों ने इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। मगर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
