Madhya Pradesh

अनूपपुर: डॉक्टर की पिटाई करने वाले तीन अरोपी गिरफ्तार, एक फरार

गिरफ्तार  तीनाे अरोपी

अनूपपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान में शुक्रवार की शाम डॉक्टर की पिटाई करते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दो पहिया वाहन पर बैठकर भाग गये थे, जिसकी रिर्पोट डॉक्टर द्वारा भलूमाड़ा थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने अपराध की धारा 331(3), 296, 115(2), 351(3),324(4), 132, 121(1), 3(5) बी0एन0एस0 एवं 3,4 चिकित्सा सेवा संरक्षण अधिनियम 2008 कायम कर विवेचना में लिया और तलासी के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से रविवार को जेल भेज दिया गया। वहीं एक अरोपित फरार हैं जिसकी तलास जारी हैं।

थाना प्रभारी भालूमाडा निरीक्षक संजय खलको ने रविवार को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान के डाक्टर विपिन कुमार यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अगस्तस को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पसान में डियुटी के दौरान मरिजो का ईलाज कर रहा था तभी एक बुलेट मोटर सायकल बिना नम्बर की सफेद रंग की जिसे मनु पुत्र रमेश निवासी पसान का चला रहा था, ओम पुत्र चरकू व दो अन्य लडके पीछे बैठे थे। मनु द्वारा बुलेट को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सीडी के बगल से बना रैम्प पर चढा कर अस्पताल के अंदर ले जाकर बरामदा से होते हुये डाक्टर रूम तक बुलेट को चलाते हुये लाया और मनु व ओम दोनो माँ बहन की अश्लील गाली देते हुये बोले की अभी अस्पताल क्यो बंद कर रहे हो। जिसका विरोध करने पर चारो लडकों ने अश्लील गाली देते हुये कहां कि ज्यादा बोलेगा तो तुझे अभी यहाँ जान से खत्म कर देगे और धक्का मुक्की करने लगे और गले में टगां आला को खीच कर बाहर फेंक दिया। जिस पर पुलिस ने की धारा 331(3), 296, 115(2), 351(3),324(4), 132, 121(1), 3(5) बी0एन0एस0 एवं 3,4 चिकित्सा सेवा संरक्षण अधिनियम 2008 कायम कर विवेचना में लिया और आरोपितों की तलास में 24 वर्षीय कैशरुल अंसारी पुत्र मुमताज अहमद निवासी, 18 वर्षीय जैद खान पुत्र सरफराज खान दोनो निवासी जमुना, 26 वर्षीय हरीश तिवारी पुत्र रमेश प्रसाद तिवारी निवासी पसान को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top