मोरीगांव (असम), 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मोरीगांव के बरसला पुलिस ने अभियान चलाते हुए 39 चुराई गई गायों सहित तीन शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है।
मोरीगांव पुलिस ने बुधवार काे बताया कि पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी रुद्र बहादुर छेत्री के नेतृत्व में पुलिस ने सूचना के आधार पर चोरों के विरूद्ध बीती मध्य रात्रि को अभियान चलाया। 39 गायों से भरे एक ट्रक (एएस-01टीसी-3608) के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
चुराई गई गायों के साथ गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान चालक मजीबूर रहमान, अबुल हुसैन और करम अली के रूप में की गयी है। चुराई गई गायें मोरीगांव जिला के ब्रह्मपुत्र किनारे के क्षेत्र से चोरी कर लाए जाने का संदेह व्यक्त किया गया है।
चोरों के चंगुल से छुड़ाई गई गायों को ट्रक के जरिए दूसरे राज्य में भेजे जाने के दौरान पुलिस दल ने बरामद कर लिया। वर्तमान में गायें पुलिस की देखरेख में हैं। पुलिस गायों के मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
