Jharkhand

तिहरे हत्याकांड को अंजाम देनेवाले तीन आरोपित गिरफ्तार

मौजूद लोग

लोहरदगा, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के पेशरार प्रखंड के केकरांग बरटोली गांव में अंधविश्वास के कारण हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। गत नौ अक्टूबर की रात केकरांग बरटोली गांव निवासी लक्ष्मण नगेशिया, उसकी पत्नी निफनी नगेशिया और पुत्र रामविलास (10) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एसडीपीओ किस्को वेदांत शंकर के नेतृत्व में बनी एसआइटी ने जांच करते हुए तीन आरोपितों सुखनाथ नगेशिया, बिंदेश्वर नगेशिया और संचरवा नगेशिया को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे मृतका निफनी पर ओझागुनी करने का संदेह करते थे और उसी अंधविश्वास में पूरे परिवार की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर खून से सना कुदाल, पत्थर, कपड़े और बाइक बरामद की है। पुलिस के समक्ष आरोपितों ने कई चौंकाने वाली जानकारियां दीं। पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top