
बंद पड़े घरो का पहले ही सर्वे कर रात्रि में करते थे चोरी, आरोपियो का होगा जिला बदर
अनूपपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय कोतवाली पुलिस ने रात्रि में बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मुख्य आरोपी मास्टर माइंड 17 वर्ष का नाबालिग बालक है, जिसके साथ 19 वर्षीय प्रीतम कहार उर्फ पवन कहार उर्फ चीता पुत्र सुनील कहार निवासी केड़िया पेट्रोल पंप के पास वार्ड न. 14 अनूपपुर एवं 19 वर्षीय विवेक यादव पुत्र मिथलेश यादव रेल्वे कालोनी अनूपपुर द्वारा मिलकर रात्रि में बंद पड़े मकानो का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर चोरी किया गया सामान जप्त किया है।
कोतवाली नगर निरीक्षक अरविन्द जैन ने मंगलवार को बताया कि बृजेश कुमार तिवारी पुत्र केशव प्रिसाद तिवारी निवासी विकलांग छात्रावास अनूपपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरो द्वारा घर के पीछे के दरवाजा तोड़कर अंदर आलमारी तोड़कर चोरी की गई है। वहीं, जगुलकिशोर शर्मा के वार्ड न. 14 ने भी शिकायती रिपोर्ट में बताया कि रात अज्ञात चोरों द्वारा बिजली के फिटिंग के तार ड्रिल मशीन एवं कटर मशीन एवं ब्रेकर हेमर मशीन चोरी कर लिया गया।
इसी तरह गुनानिधी मेहरे निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रेल्वे कालोनी अनूपपुर के सरकारी क्वार्टर में घर का ताला तोड़कर घर में रखी टी.वी. लैपटाप, होथ थियेटर, गद्दा, कपड़े, सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है। वहीं, 60 वर्षीय ऊषा शुक्ला पति एस. के. पाण्डेय निवासी वार्ड न. 09 विकलांग छात्रावास के पास अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि बंद घर में ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रुपये चोरी कर लिया गया है। इसी प्रकार राजाराम द्विवेदी निवासी वार्ड न. 14 खम्परिया तालाब के पास बस्ती रोड द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखा गैस चूल्हा, सिलेण्डर, बर्तन एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है ।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि रात्रि में बंद पड़े घरो का पहले ही सर्वे कर रात्रि में लोहे की गैन्ती (बिना बेंत की) एवं ग्राईन्डर मशीन को लेकर ताला तोड़कर ग्राईन्डर मशीन की मदद से आलमारी आदि तोड़कर घर के कीमती सामान को चोरी किया जाता था। आरोपियों द्वारा चोरी का सामान रखने के लिए खम्परिया तालाब के पास अनूपपुर में छात्र बताकर किराये से कमरा लेकर चोरी का सामान छुपा कर रखा गया था, जिसे बेचने के पूर्व पुलिस द्वारा गिरोह को पकड़ा जाकर सारा सामान जप्त कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से सोने के कान के बाले, अंगूठियां, चैन एवं चांदी की बिछिया पायल, चैन एवं अगूठियां, रेडमी कंपनी की एल.ई.डी.टी.वी., होम थियेटर, एसर कंपनी का लैपटाप, लेनेवो कंपनी का लैपटाप, स्लीपवेल कंपनी का गद्दा, स्काई बैग कंपनी का ट्राली बैग, गैस चूल्हा, एच पी कंपनी का सिलेण्डर, हाकिन्स कंपनी का कूकर, साड़ियां, जीन्स पेन्ट, शर्ट, टी शर्ट , डिनर सेट, बर्तन, कम्बल, कटर मशीन, पंखा आदि गृहस्थि का सामान जप्त किया गया है। आरोपियों से वारदात के समय प्रयुक्त मोटर सायकल टी.वी.एस. अपाचे MP65ZB9545 कीमती करीब 1,50,000 रूपये एवं मोपेड सफेद रंग की एक्टिवा MP65S0603 कीमती 80,000 रूपये जप्त की गई है।
चोरियों के मास्टरमाइंड 17 वर्षीय नाबालिग के विरूद्ध पूर्व से नाबालिग बालिका से बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट तथा चोरी, नकबजनी का आपराधिक रिकार्ड है। गिरफ्तार आरोपी प्रीतम कहार के विरूद्ध भी पूर्व से चोरी एवं नकबजनी के दो आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को जिला बदर कराने का आदेश दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
