
बिजनौर, २६ अक्टूबर (Udaipur Kiran) | थाना धामपुर पुलिस ने गांव आमखेड़ा के निकट नहर के पास खेत में गौवंश अवशेष मिलने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गोवध के मामले में गिरफ्तार किया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध से संबंधित व्यक्ति पोषक नहर पट्टी के रास्ते ग्राम इब्राहिम नारायण की तरफ जा रहे हैं । इसके बाद पुलिस टीम द्वारा चौकी गोरा बादल के पास चेकिंग की गई तो एक काले रंग की मोटर साइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों की रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण ने मौके से भागते हुए जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लग गई जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तार अभियुक्ताें में नौशाद पुत्र सलीम, सुफियान उर्फ कालू पुत्र इलियास, इकराम अहमद उर्फ फरदीन पुत्र फुरकान निवासी गाना ग्राम निंदडूं थाना धामपुर जनपद बिजनौर बताए गए हैं | अभियुक्ताें के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर तीन खाली खोखे तथा पांच जिंदा कारतूस 315 बोर पशु कटान के उपकरण एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट तथा 10460 रुपए नगद बरामद किए गए हैं |
अभियुक्त ने बताया कि अपने तीन अन्य साथी के साथ मिलकर घुमंतू पशुओं को पकड़कर किसी सुनसान जगह बांध देते थे और रात्रि में मौका मिलते ही उन पशुओं को जंगल में ले जाकर काट देते थे तथा मीट बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे | 24 /25 अक्टूबर की रात्रि को भी घुमंतू गौवंश पकड़कर अमखेड़ा के जंगल में ले जाकर उन्हाेंने काट दिया था तथा अवशेष छोड़कर गौ मांस बेचने के लिए चले गए थे |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र