Haryana

गुरुग्राम: मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबूू किए गए मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में साेना व नकदी लूटने के आराेपी।

-आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ ऑडिटर बनकर कंपनी में आए थे

-आरोपियों ने कम्पनी से 8.56 लाख रुपयों को नगदी व 8 किलो 540 ग्राम सोना लूटा था

गुरुग्राम, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां शीतला माता रोड पर गोल्ड फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम गोल्ड लोन से नकदी व सोना की लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ ऑडिटर बनकर कंपनी में आए थे। इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने कम्पनी से 8.56 लाख रुपयों को नगदी व 8 किलो 540 ग्राम सोना लूटा था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि 16 अगस्त 2025 को शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में कुछ लोग पहुंचे और कहा कि वे ऑडिटर हैं। यहां ऑडिट करने आए हैं। अंदर प्रवेश करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और लूटपाट शुरू कर दी। वे वहां से नकदी और सोना लूटकर ले गए। इस घटना की सूचना पाकर सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय सेफ रूम में कंपनी के कुछ कर्मचारी बंद थे और अंदर से आवाजें आ रही थी। पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और मामले की जानकारी ली। कुछ कर्मचारियों को चोटें लगी हुई थी। पुलिस ने घायल कर्मचारी कृष्णा, गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रद्युम्न को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल पर तकनीकी टीमों का दौरा कराकर साक्ष्य जुटाए। कंपनी के एरिया मैनेजर जयदीप ने 17 अगस्त को इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि पांच अज्ञात लोगों द्वारा शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में लूट की वारदात की है।

घायल कर्मचारियों ने भी बयान दिए कि 16 अगस्त की शाम पांच बजकर 20 मिनट पर पगड़ी पहने हुए एक व्यक्ति कंपनी में आया और कहा कि वह कंपनी का ऑडिटर है। उसने कंपनी का रिबन भी डाला हुआ था। उसने कंपनी कर्मचारी कृष्ण को कैश गिनने को कहा। तभी दो और व्यक्ति अंदर आ गए और कैबिन में बैठ गए। करीब पौने छह बजे दो अन्य व्यक्ति आए और कस्टमर एरिया में बैठ गए। जब स्टाफ कैश व गोल्ड पैकेट लेकर सेफ रूम की तरफ जाने लगेे, तब वेे तीनों व्यक्ति भी सेफ रूम में घुस गए। कर्मचारी कृष्णा और गिरेंंद्र को बंदूक का बट मारकर घायल कर दिया। उन्हें उसी रूम में बंद कर दिया। कंपनी के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। कर्मचारी गिरेंद्र का फोन भी छीनकर ले गए। पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

सेक्टर-10 अपराध शाखा के इंचार्ज निरीक्षक अजय कुमार की टीम ने इस मामले में मंगलवार को गांव धनकोट के पास से तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान मोहन उर्फ मोहना (उम्र-22 वर्ष) निवासी सिवांका, जिला सोनीपत, राहुल उर्फ बेहरा (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव खुरलत, जिला करनाल व सन्नी उर्फ सुनील (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव डसना, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी मोहन व अन्य के खिलाफ हत्या करने के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत छह केस जिला सोनीपत में दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top