CRIME

हत्या के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में दबोचे, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए हत्याकांड के आरोपी शेखर को घायल अवस्था में ले जाती पुलिस टीम।

बरेली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला बरेली स्थित थाना बारादरी क्षेत्र में हुए गौरव गोस्वामी हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान एक आरोपी शेखर यादव पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई। वहीं दो अन्य आरोपी अनस व चंदन मौर्य को सुरेश शर्मा नगर से दबोचा गया।

घटना 10 सितंबर की है। विशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी अपने चचेरे-तहेरे भाइयों और दोस्तों के साथ साईं किशोर होटल में खाना खाने गए थे। लौटते समय सेटेलाइट चौराहे के पास ऑटो चालक अनस व उसके साथियों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि अनस के साथी बिहारी सोनकर ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए और उस्की मौत हो गई। पिता की तहरीर पर थाना बारादरी में अनस सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

गंभीर मामले को देखते हुए एसओजी और पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फरार होने की फिराक में हैं। इस पर टीम ने 99 बीघा के पास घेराबंदी कर शेखर यादव को पकड़ा। उसने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल शेखर को अस्पताल भेजा गया।

इसी बीच दूसरी टीम ने अनस और चंदन मौर्य को सुरेश शर्मा नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शेखर के कब्जे से एक तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस और काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक गौरव हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी बड़ी सफलता है। फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top