
फिरोजाबाद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को जान से मारने की नीयत से मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर सिपाही और युवक को घायल करने तथा मारपीट व फायरिंग करने के वांछित महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा है।
थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार के अनुसार 5 जुलाई को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम राहुल पुत्र रामनरेश निवासी दरबारपुर थाना फरिहा तथा उसके भाई संदीप कुमार को आवश्यक पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना शिकोहाबाद ला रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में कुछ लोगों ने गाडी से राहुल की मोटर साइकिल में जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। जिससे वह व उसका भाई संदीप तथा आरक्षी राजीव भाटी घायल हो गये। मोटरसाइकिल से नीचे गिरने के पश्चात हमलावरों ने राहुल व उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर किया। शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गये। पीड़ित राहुल की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर जानलेवा हमला सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम उन्होंने पुलिस टीम के साथ रविवार को इस मामले में वांछित 03 अभियुक्तगण संजय पुत्र वेदपाल निवासी प्रेमनगर मुस्तफाबाद रोड कस्बा व थाना शिकोहाबाद, शिवपाल उर्फ शिवा वर्मा पुत्र अजयपाल सिंह निवासी अजयपाल सिंह ज्वैलर्स मैन एटा रोड कस्बा व थाना शिकोहाबाद व ममता पत्नी संजय कुमार निवासी प्रेमनगर मुस्तफाबाद रोड़ कस्बा व थाना शिकोहाबाद को आरोंज पुलिया एनएच-19 से गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
