HEADLINES

दोहरे हत्याकांड मामले में तीन आरोपित साक्ष्य के अभाव बरी

फाइल फोटो सिविल कोर्ट

रांची,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिविल कोर्ट ने दोहरे हत्याकांड मामले में ट्रायल फेस कर रहे तीन आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।

सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त पवन कुमार की कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में आरोपित आशीष घोष और राहुल कुमार सहित तीन को बरी कर दिया।

प्राथमिकी के मुताबिक वर्ष 2018 में बरियातू थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी स्थित आवास में किंगलैंड स्कूल की प्रिंसिपल आरती कुमारी और उनके 10 साल के गोद लिए बेटे रितेश की हत्या कर दी गई थी। डबल मर्डर की घटना में आशीष घोष और राहुल कुमार को आरोपित बनाया गया था।

दरअसल आरती के पति सीतेश कुमार ने मरने से पहले अपनी सारी संपत्ति का वारिश अपने दत्तक पुत्र रितेश को बना दिया था। इससे परिवार के लोग नाराज थे। इस वजह से पुलिस इस मर्डर केस को सम्पति विवाद से जोड़ कर भी देख रही थी लेकिन इस केस के सभी आरोपित साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top