Madhya Pradesh

झाबुआ: इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर लूट एवं डकैती के तीन आरोपित बदमाश गिरफ्तार

जानकारी देते हुए एसपी झाबुआ

झाबुआ, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले से गुजर रहे इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर हुई लूट एवं डकैती की घटना के आरोपित बदमाशों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। गत माह बदमाशों ने ग्राम पाचकानाका, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर रापी लगाकर एक कार का टायर पंचर कर दिया था, और वाहन रुकते ही फरियादी व उसके भाई से मारपीट करते हुए सोने के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इस तरह घटी अन्य घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। झाबुआ पुलिस द्वारा इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर लूटपाट की घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके पास से लूट का माल बरामद कर लिए जाने से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। झाबुआ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार घटना के अन्य आरोपी अभी फरार हैं, किंतु उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर हुई लूट की घटना एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गुरुवार को कहा कि गत 30 अगस्त को रात्रि 12:50 बजे ग्राम पाचकानाका, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने रोड पर रापी लगाकर कार का टायर पंचर कर दिया, और वाहन रुकते ही फरियादी व उसके भाई से मारपीट कर एक सोने की अंगूठी, एक टूटी हुई सोने की चेन, ₹12,000 नकद, तथा आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए थे। उक्त घटना के बाद थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 673/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसपी ने कहा कि उक्त लूट के अलावा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर हुई लूट एवं डकैती की अन्य घटनाओं के मद्देनजर विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीम (निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ, आर सी भास्करे, उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी, पिटोल, अशोक बघेल उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी माछलिया, रामसिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक रमेश निनामा, प्रधान आरक्षक दिलीप डावर, मनोहर भुरिया, रतन मोर्य, विजय शर्मा, रतन, आरक्षक गमतु किराडे, कृष्णा एवं संजय चौहान) द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर लूटा हुआ मश्रुका बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं, पानसिंह पिता दीता सोलंकी निवासी भूतेड़ी (उम्र 28 वर्ष), दरूपिता नारसिंह पणदा निवासी माछलिया (उम्र 48 वर्ष) एवं रादू पिता रामा भूरिया निवासी भूतेड़ी (उम्र 27 वर्ष)

अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है, और उन्हे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि आरोपितों से

सोने की चेन, फरियादी का आधार कार्ड , मोटरसाइकिल सहित ₹8,500 नकदी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top