
नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर चार लड़कों ने रैपिडो बाइक चालक की चाकू घोपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। जांच में मृतक की पहचान लोनी देहात, राजीव गार्डन, लोनी गाजियाबाद निवासी रजब खान (30) के रूप में हुई है।
पुलिस को घटना स्थल पर एक आरोपित की बाइक नाले में पड़ी मिली। उसके आधार पर पुलिस पहले एक आरोपित तक पहुंची। इसके बाद नाबालिग समेत दो और आरोपिताें को दबोचा गया। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान कृष (19) अंकित प्रसाद टाकुर उर्फ मोगली (18) व 17 साल के नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपिताें के पास से वारदात में इस्तेमाल एक बाइक, चाकू, पीड़ित का लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने आरोपिताें के कपड़े व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस को मामले में एक अन्य आरोपित की तलाश है। फरार आरोपित ने ही पीड़ित की रैपिडो बाइक बुक की थी। उसकी योजना पर ही लूटपाट के बाद हत्या की गई।
रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बुधवार काे बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6.15 बजे केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस को सूचना मिली कि श्मशान घाट रोड, सेक्टर-26, रोहिणी में एक युवक सड़क हादसे में घायल है। खबर मिलते ही टीम वहां पहुंची। युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। उसकी अपाचे बाइक भी वहीं खड़ी मिली।
घटना स्थल के नजदीक नाले में एक और बाइक पड़ी मिली थी। पुलिस ने मृतक की पहचान की। वहां खड़ी अपाचे बाइक रैपिडो चालक की मिली। दूसरी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाया गया। जांच में पता चला कि बाइक किसी कमलेश के नाम पर मिली। कमलेश शाहबाद डेयरी इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आठ की रात को बाइक ले गया था। उनका बेटा भी रात से घर नहीं आया है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित को शाहबाद डेयरी इलाके से गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
