
भागलपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की सुल्तानगंज पुलिस ने 12 घंटों के अंदर एक ई-रिक्शा चालक धीरज कुमार के साथ अज्ञात अपराधियों द्वारा छिनताई, मारपीट, जान मारने के प्रयास करने के मामले पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में डीएसपी नवनीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर सोमवार को बताया कि अब्जूगंज के रहनेवाले ई-रिक्शा चालक धीरज कुमार के साथ मारपीट, छिनताई एवं जान मारने का प्रयास करने पर जख्मी धीरज कुमार के भाई हिरा कुमार के लिखित आवेदन देने पर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई।
टीम ने तीन अभियुक्तों को 12 घंटे के अन्दर एक देशी कट्टा, चार मोबाइल, तीन गोली का खोखा, लूटी गई मोबाइल और एक ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में देव ठाकुर उर्फ कल्लू साकिन छोटी मसदी, सुभाष कुमार चौधरी उर्फ राजा बड़ी मसदी और ओमकार रजक उर्फ काली को कुम्हार गली से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार देव ठाकुर एवं ओमकार रजक का आपराधिक इतिहास रहा हैं। इस छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरक्षक संजय कुमार मंडल, आशुतोष कुमार, प्रणव प्रकाश ठाकुर, संजय कुमार यादव एवं सुल्तानगंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
