CRIME

पालमपुर में 1 किलो 29 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

चरस की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी।

धर्मशाला, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिला पुलिस द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत बीती रात को पालमपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चढ़ियार चौक के पास उद्यान विभाग के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से 1 किलो 29 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने कार में बीती रात को सवार तीन युवकों को मौके पर गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों आरोपी सुनील कुमार (33), नरेंद्र ठाकुर (19), सुनील कुमार (25) कुल्लू जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला कांगड़ा पुलिस सख्ती से नकेल कस रही है। इसके लिए जिला पुलिस लगातार गश्त, चौराहों पर नाके बंदी और ट्रैफिक चेकिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला कांगड़ा पुलिस सख्ती से नकेल कस रही है। इसके लिए जिला पुलिस लगातार गश्त, चौराहों पर नाके बंदी और ट्रैफिक चेकिंग कर रही है। इसी नशा विरोधी अभियान के चलते कांगड़ा पुलिस की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई।

एसपी ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top