
रायपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । ड्रग्स तस्करी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्रवाई में 27.58 ग्राम एमडीएमए (ड्रग्स), एक सोनेट कार, 85,300 रुपये नगद, तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन जब्त किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि, यह कार्रवाई थाना गंज क्षेत्र के देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे, रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के पास चलाया गया। यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपितों में हर्ष आहूजा- निवासी कटोरा तालाब रायपुर, मोनू विश्नोई- निवासी नंथला, जिला हिसार (हरियाणा), दीप धनोरिया- निवासी समृद्धि फ्लैट खम्हारडीह रायपुर है। पूछताछ में मोनू विश्नोई ने बताया कि, वह दिल्ली से एमडीएमए लेकर रायपुर आया था और इसे हर्ष आहूजा व दीप धनोरिया को सप्लाई करना था। ड्रग्स को रायपुर की एक स्थानीय महिला द्वारा मंगाया गया था।
आरोपितों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25, धारा 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है ताकि सप्लाई चेन और अन्य आरोपितों तक पहुंचा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
