West Bengal

जगद्दल थाना क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में चोरी, तीन आरोपित गिरफ्तार

चोरी कांड में पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपितों को
चोरी कांड में पुलिस ने को गिरफ्तार किया आरोपितों को 12

सोने-चांदी के गहने, लैपटॉप और गैस सिलेंडर बरामद

जगद्दल (उत्तर 24 परगना), 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगद्दल थाना क्षेत्र में बीते शनिवार रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को अपना निशाना बनाया। दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुए कीमती सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से इलाके में राहत की सांस ली गई है।

पहली घटना गोलघर इलाका में घटित हुआ जहां इलाके में स्थित एक मकान में उस समय चोरी की वारदात हुई जब मकान मालिक घर पर मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी मिलते ही जगद्दल थाना पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गए सोने और चांदी के आभूषण बरामद कर लिए।

दूसरी घटना गुप्तार बागान में इसी रात हुई थी, जहां एक अन्य घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जगद्दल थाने की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के लिए उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया एक लैपटॉप (कीबोर्ड, चार्जर और माउस सहित) तथा दो गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।

पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाओं में आपसी संबंध हो सकता है और इस दिशा में आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या नहीं।

जगद्दल थाना पुलिस की तेज कार्रवाई और तकनीकी जांच ने इन मामलों में अहम भूमिका निभाई है, जिससे आम लोगों में विश्वास मजबूत हुआ है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top