
सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के बरोदा थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनावी रंजिश
के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस
प्रकरण में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में दो और आरोपियों
को काबू कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास के नेतृत्व में बरोदा थाना
पुलिस ने घटना में संलिप्त विजय निवासी अहुलाना और अजय निवासी बरोदा को गिरफ्तार किया
है। इससे पहले मंजीत के सहयोगी संदीप को भी पुलिस ने पकड़ लिया था।
घटना 24 जुलाई 2025 की है। गांव बरोदा निवासी सिंगर अभिनेता
अमित ने शिकायत में बताया कि रात मंजीत उनके निर्माणाधीन फार्म हाउस पर पहुंचा और विधानसभा
चुनाव की रंजिश के चलते गाली-गलौच करने लगा। समझाने पर मंजीत ने अपनी कमर से पिस्तौल
निकालकर दो बार हवा में फायर किया। इसके बाद उसने एक और हथियार निकालकर अमित पर चलाने
की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल सकी। अमित ने बताया कि वह बाल-बाल बचा, और मंजीत मौके
से फरार हो गया। भागते हुए उसका एक पिस्तौल वहीं गिर गया।
इस घटना पर थाना बरोदा में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय के
आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
