Delhi

ठगी के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चीन और हांगकांग में बैठे साइबर ठगों के साथ मिलकर ठगी करने वाले तीन लोगों को शाहदरा जिला की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला आरोपितों के बैंक खातों में तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक पेटीएम पीओएस मशीन के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। आरोपितों के मोबाइल से मिली चैट से पता चला है कि यह लोग लगातार चीन और हांगकांग में बैठे साइबर ठगों के संपर्क में थे।

शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने मंगलवार को बताया कि विवेक विहार निवाासी सुनीत कुमार सूरी ने साइबर ठगी की एक शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर एक व्हाट्सएप ग्रुप ”NJ Elite Growth Plan” में

शामिल हुए। आरोपितों ने पीड़ित को निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने की बात की।

इसके लिए आरोपितों ने मुनाफे के स्क्रीनशॉट भी पीड़ित को भेजे। इनके झांसे में आकर पीड़ित ने 2.25 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद उन्होंने जब अपना मुनाफ निकालने का प्रयास किया तो आरोपितों ने आईपीओ डिलीवरी के नाम पर और पैसों की डिमांड की। ठगी का अहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज की जांच शुरू की। जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर हुई थी, उनकी जांच की गई। छानबीन के बाद पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश को दबोच लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top