Haryana

पानीपत में जीटी रोड पर व्यक्ति से लूट करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

पानीपत पुलिस हिरासत में लूट के आरोपी

-पुलिस ने किया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

पानीपत, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने जीटी रोड पर प्रेम इंस्टीट्यूट के नजदीक पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल व नगदी लूट करने वाले तीन आरोपिताें को बुधवार शाम को रिफाइनरी रोड से गिरफ्तार किया।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर रिफाइनरी रोड पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।

पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विकास उर्फ साजन निवासी दयालपुर गेट, शिव उर्फ शिबू निवासी रामदेव कालोनी व रवि उर्फ नायक निवासी मंगल कॉलोनी करनाल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपिताें ने मिलकर उक्त बाइक पर सवार होकर 18 अगस्त की देर रात जीटी रोड पर प्रेम इस्टीट्यूट के नजदीक पैदल जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन व 700 रूपए लूट करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपिताें ने पुलिस को बताया कि वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों ने मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने लूटी 700 रूपए की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी। बताया गया कि लूटे मोबाइल को बेचने के लिए तीनों आरोपित मंगलवार को रिफाइनरी रोड पर ग्राहक की फिराक में आए थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपिताें न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top