
लखनऊ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में ओला चालक की हत्या कर शव छिपाने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। एक आराेपित फरार है। लूट के इरादे से इन लोगों ने चालक की गोली मारकर हत्या की और शव काे छिपाने के उद्देश्य से झाड़ियाें में फेंका था।
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि मलिहाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र भाटी ने चिनहट निवासी सौरभ यादव, विजय यादव और अखिल यादव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आराेपिताें ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उन्हाेंने 20 अगस्त को इंदिरा डैम से चिनहट जाने के लिए ओला बुक किया था। तीनों युवक कार में बैठकर चालक सर्वेश के साथ चिनहट की ओर जाने लगे। उनका साथी अखिल यादव बाइक से पीछे—पीछे चल रहा था। रास्ते में अवैध तमंचा से चालक सर्वेश के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। रुपये और मोबाइल लेने के बाद शव को किसान पथ के पास झाड़ियो में फेंक दिया। कार काे खादी ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज के गेट के बाहर खेल खत्म होने का बहाना छोड़कर बाइक से फरार हो गए थे।
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि पकडे़ गए अभियुक्त अपना खर्च चलाने के लिए लूट और चोरी की वारदात काे अंजाम देते थे। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। फरार सीतापुर निवासी अरविंद सिंह उर्फ कालू की तलाश में टीम जुटी है। सर्वेश की गुमशुदगी रिपोर्ट उसके पिता टिकरी खुर्द गांव का रहने वाले रामचंद्र यादव ने 21 अगस्त मलिहाबाद में दर्ज कराई थी।
————
(Udaipur Kiran) / दीपक
