CRIME

पेचकस से युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

पेचकस से युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालपुरा गेट थाना इलाके में पत्नी से कहासुनी होने पर वार्ड बॉय की पेचकस से हत्या करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारों से वारदात में काम ली गई बाइक और पेचकस को जब्त कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनीष अग्रवाल ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी से कहासुनी होने पर वार्ड बॉय दीनदयाल बैरवा (26) की हत्या के आरोप में हरेंद्र सिंह चौहान (26) निवासी मानसरोवर, लाला सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह नरुका (24) निवासी मानसरोवर और गणेश प्रजापत (19) निवासी प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारों से वारदात में काम ली गई बाइक और पेचकस को जब्त कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक दीनदयाल की हरेंद्र की पत्नी से कहासुनी हो गई थी। इस पर महिला ने अपने पति हरेंद्र सिंह को इस बारे में बताया। हरेंद्र ने अपने दोस्त लाला और गणेश के साथ मिलकर पीछा किया। इसमें से एक हमलावर ने पहले पेचकस निकालकर दीनदयाल की पीठ पर वार किया। इसके बाद गले में पेचकस घोंप दिया। निढाल होकर दीनदयाल के सड़क पर गिरने पर तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। दीनदयाल के श्वास नली में पेचकस लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थानाधिकारी मुनिन्द्र सिंह ने बताया कि फागी के भोजपुरा निवासी दीनदयाल बैरवा (26) पुत्र शंकर लाल की हत्या हुई थी। जो वह पिछले दो साल से सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के पीछे अपनी पत्नी के साथ किराए से रह रहा था और डेंटल हॉस्पिटल में वार्ड बॉय था। जबकि पत्नी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयार कर रही है। 26 जुलाई की सुबह वह हॉस्पिटल जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 27 जुलाई की शाम तक घर नहीं लौटने पर 28 जुलाई की सुबह परिजनों की ओर से दीनदयाल की गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों को दीनदयाल की फोटो दिखाई गई। फोटो पहचाने पर पुलिस ने मालपुरा गेट स्थित बस स्टैंड के पास उसकी लाश मिलने के बारे में बताया। पुलिस को हत्या के बाद दीनदयाल की लाश पड़ी मिली थी। दीनदयाल के भाई राजेश कुमार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top