CRIME

दुकानदार से ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना खैरगढ पुलिस टीम ने बुधवार को दुकानदार से ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे ठगी किए गए रुपए, असलहा आदि बरामद किए हैं।

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना खैरगढ मनोज कुमार ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ सूचना पर ठगी करने वाले अभियुक्तगण सूरज राय पुत्र कन्हैयालाल गली नं0-1 इन्द्रपुरी जलेसर रोड थाना उत्तर, करन पुत्र बाबूलाल रायभाट निवासी म0नं0-440 तिलकनगर कोटला चुंगी थाना उत्तर व रोहित सौलंकी पुत्र पूरन सिंह निवासी गूलर का नगला बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी एसजीएम इण्टर कालेज के खाली पडे ग्राउण्ड के पास से की है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी के 490 रूपये, एक अवैध चाकू, एक अवैध जिंदा कारतूस व एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कस्बा खैरगढ में दुकानदार को 500 रुपये देकर 10 रुपये का सामान खरीदकर बचे 490 रुपये वापस लेकर दुकानदार को भ्रम में डालकर छल करते हुए दोबारा 500 रुपये लेकर भाग जाने का आरोप है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top