Uttrakhand

जमीन पर कब्जे की साजिश रचने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली लक्सर पुलिस ने जाली दस्तावेजों के सहारे जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे पांच लोगों में से तीन शातिर आरोपितों को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। जबकि गिरोह का मुख्य सरगना परविंदर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

पुलिस के मुताबिक, 10 अगस्त को जैतपुर निवासी मछला देवी पत्नी तेलूराम ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी थी। पीडि़ता का आरोप था कि परविंदर सैनी, सेठपाल, रवि कश्यप, संजय सैनी और पुष्पेंद्र कुमार ने षड्यंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनकी जमीन किसी और के नाम कराने का प्रयास किया। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने लगातार दबिशें दीं और 23 अगस्त को तीन आरोपियों सेठपाल सैनी पुत्र कलीराम सैनी व संजय सैनी पुत्र श्याम सिंह, निवासीगण नन्हेड़ा टीपटन, तहसील देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) और पुष्पेंद्र कुमार पुत्र चरण सिंह, निवासी ग्राम गिद्धावाली, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी परविंदर व रवि कश्यप अब भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली लक्सर राजीव रौथान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top