CRIME

जयपुर में फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी जयपुर में फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर में बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मानसरोवर इलाके में किरण पथ स्थित एक प्राइवेट स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल पर धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद स्कूल प्रशासन मेल पर बम ब्लास्ट होने की धमकी मिलने की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची. स्कूल में मौजूद सभी बच्चों सहित स्टाफ को बाहर निकाला गया। स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की गई। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस और स्कूल प्रशासन ने राहत की सास ली।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा के मुताबिक जयपुर के मानसरोवर इलाके में किरण पथ स्थित एक प्राइवेट स्कूल (स्प्रिंगफील्ड स्कूल) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।सोमवार सुबह स्कूल की ऑफिशियल मेल आईडी पर रात को ही धमकी भरा ईमेल भेज दिया गया था, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल में लिखा था स्कूल में बम रखा गया है और जल्दी फट जाएगा। सभी को दोपहर से पहले सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी मौके पर पहुंची। स्कूल बिल्डिंग से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर स्कूल परिसर खाली करवाया गया। बच्चों के परिजन भी बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे। वहीं स्कूल में बम की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वायड, सिविल डिफेंस टीम सभी सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। स्कूल के अंदर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड टीम ने जांच की। सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं शिवदासपुरा के एक स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरा संदेश मिला थ। वहां भी पुलिस टीम को सर्च अभियान में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। ईमेल करने वाले की भी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top