RAJASTHAN

फिर मिली एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भांकरोटा थाना इलाके के मुकुंदपुरा रोड पर स्थित माय ऑन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद भांकरोटा थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। धमकी के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली कराया और फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि तीन दिन की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद था और उस समय परिसर में कोई मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बाद पुलिस टीम ने राहत की सांस ली।

थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि धमकी वाला ई-मेल स्कूल प्रशासन को दोपहर में प्राप्त हुआ। जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने स्कूल के हर कोने की बारीकी से जांच की। लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस की टीम अब धमकी भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह धमकी अफवाह या शरारत भी हो सकती है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर के कई निजी स्कूलों, सीएमओ, सचिवालय, अस्पताल, मेट्रों स्टोशनों को बम की धमकियां मिल चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top