

-आईएएस और आईपीएस पद से सेवानिवृत अधिकारियों ने भी ग्रीनाथन में लिया हिस्सा
मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, नगद धनराशि पाकर झूमे प्रतिभागी
गाजियाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रविवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर आयोजित रन फार ग्रीन गाजियाबाद के तहत आयोजित ग्रीनाथान में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर 21.1 किलो मीटर की राजनगर स्थित सिटी फारेस्ट पर जुम्बा और भांगडा से सिटी फारेस्ट परिसर गूंज उठा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय की सबसे बडी़ आवश्यकता हैं। समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को जोडे़ जाने से ही किसी भी तरह का आयोजन सफल होना संभव है। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी जी की सरकार के आने के बाद से पूरे देश में वृक्षारोपण को बढावा दिया जा रहा है।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि ये गाजियाबाद और आस-पास के लोगों के लिए सौभाग्य का विषय है जो कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा इस तरह का आयोजन रखा है। जिसमें तमाम उम्र के लोगों को हिस्सा लेने का मौका मिला है।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि आयोजन में जिस तरीके से प्रत्येक उम्र के लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया है, उसे देखकर प्रसन्नता हुई। एक वक्त था जब लोग गाजियाबाद में रहने के लिए आते हुए भी घबराते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में गाजिबाद के प्रति लोगों का नजरिया बदला है।
विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि जिस पेड़ को उनके द्वारा लगाया जाए।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि प्राधिकरण के द्वारा विकास के कामों को धरातल पर साकार करने के साथ साथ एक नई परिपाटी का भी श्री गणेश किया गया है।
प्राधिकरण बोर्ड सदस्य पवन गोयल एवं दूसरे सदस्यों ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढाया। इस बीच अतिथियों ने विजेताओं और उप विजेताओं को मैडल,सर्टिफिकेट तथा नगद धनराशि से पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि पूरे जिले में वृक्षारोपण को बढावा दिया जा रहा है, प्रयास किए जा रहे हैं कि पेडों की सुरक्षा और उनके रखरखाव मे क्षेत्र के लोग भी आगे आए।प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि इस आयोजन का एक मात्र उददेश्य कार्यक्रम से समाज के सभी वर्गों को इस मुहिम मे जोडना है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पूरे आयोजन में सहयोग के जन प्रतिनिधियों और कार्यक्रम में उपस्थित यशोदा समूह के निदेशक डॉ पीएन अरोरा, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप तथा दूसरे अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।
–
-ये रहे विजेता
लोग 21.1 किलो मीटर की हाफ मीटर मैराथन कर पर्यावरण के लिए दौड़े। एलिवेटेड रोड पर जगह जगह हाईड्रेशन पॉइंट व वॉलंटियर पॉइंट बनाये गये । 21.1 किलो मीटर की हाफ मैराथन के पुरूर्षों के वर्ग में आकाश कुमार ने प्रथम, महिलापाल सिंह ने द्वितीय और जय प्रकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में सुमन ने बाजी मारी। इसके बाद 10 किलो मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में कपिल पाल ने प्रथम और आयुष ने द्वितीय एवं संजय कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में दीपंशु जोशी प्रथम, मंजू बाना दूसरे और तोपमाया गुरंग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 5 किलो मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा के पुरूर्षों के वर्ग में अभिनंदन त्यागी ने प्रथम और प्रियांशू ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं के वर्ग में मीराया माहेश्वरी और राखी त्यागी ने बाजी मारी। ये भी जानने में आया कि 21.1 किलो मीटर की मैराथन में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले सेवानिवृत अधिकारी महिलापाल सिंह की आयु 67 वर्ष है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
