
जम्मू, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । आषाढ़ अष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्री सर्थल देवी जी वार्षिक यात्रा भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक रंगों के साथ शनिवार को संपन्न हो गई। समापन के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें पूजा थाली को विधिवत रूप से अष्टदशभुजा माता के चरणों में अर्पित किया गया। इस पावन अवसर पर पाँच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति भी की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने कुलदेवी के चरणों में आहुति देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। रात्रि जागरण का आयोजन भी अत्यंत भव्य रहा जिसमें सोनाली डोगरा, मोहंदर सोनी म्यूजिकल ग्रुप, नीरू पाड्डरी, सुरिंदर ठाकुर, ओमा देवी सहित कई कलाकारों ने भक्ति भरे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।
पूरे आयोजन का सफल संचालन श्री सर्थल देवी जी ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसके अध्यक्ष युवराज विक्रमादित्य सिंह हैं और प्रबंधन का दायित्व उपाध्यक्ष संजीव परिहार एवं परिषद के अन्य सदस्यों ने संभाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहयोग जेके आर्ट्स, कल्चर एंड लैंग्वेज अकादमी द्वारा दिया गया। परंपरा अनुसार यात्रा गौरी शंकर मंदिर, सरकूट से हवन के उपरांत प्रारंभ हुई। यात्रा की अगुवाई के लिए विधायक शगुन परिहार, डीडीसी चेयरपर्सन पूजा ठाकुर एवं उपायुक्त पंकज शर्मा ने पूजा थाली को संजीव परिहार के सिर पर विधिवत रूप से स्थापित किया। हजारों श्रद्धालु पैदल इस यात्रा में शामिल हुए, वहीं रास्ते भर लोगों ने पुष्पवर्षा और प्रसाद वितरण कर भव्य स्वागत किया। पाड्डर क्षेत्र के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
यात्रा के शिव नगर पहुंचने पर श्रद्धालु ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई गाड़ियों से सर्थल देवी जी भवन की ओर रवाना हुए। वसनोटी, गलीगड़ और अगराल गांवों के निवासियों ने भी श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत किया। मंदिर टर्न पर सुरिंदर ठाकुर के समूह द्वारा दी गई संगीत प्रस्तुति को यात्रियों ने खूब सराहा। श्री सर्थल देवी जी प्रबंधन परिषद ने विधायक शगुन परिहार, उपायुक्त पंकज शर्मा, जिला पुलिस, सांस्कृतिक संस्थानों और स्थानीय प्रशासन का विशेष आभार जताया, जिन्होंने यात्रा की सफलता में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
