Uttar Pradesh

सड़कों पर गड्ढे छोड़ने वालों की अब खैर नहीं! अमृत योजना और जल जीवन मिशन पर डीएम की सख्ती

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

मीरजापुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । सड़कों पर बेवजह खोदाई और अधूरे पड़े सीवरेज कार्यों से परेशान लोगों को अब राहत मिल सकती है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जल जीवन मिशन और अमृत योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिम्मेदार विभागों को सख्त चेतावनी दी है। अब अगर सड़कों पर गड्ढे दिखे तो एफआईआर होगी।

बारिश से पहले सुधारो हालात, नहीं तो कार्रवाई तय जिलाधिकारी ने जल निगम नगरीय के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु को देखते हुए अब किसी भी सड़क पर अनावश्यक खोदाई न की जाए। अगर अत्यधिक आवश्यकता हो तो केवल पटरी पर ही खोदाई की जाए और काम खत्म होते ही तत्काल सड़कों की मरम्मत कर दी जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि यातायात बाधित हुआ तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।

खराब प्रगति पर अधिकारियों को फटकार फेज-1 और फेज-2 सीवरेज परियोजना, हाउस कनेक्शन और पेयजल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने जल निगम के कार्यों को ‘सबसे खराब’ बताते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि अगर सुधार नहीं हुआ तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

जहां सड़कें धंसी, वहां तुरंत मरम्मत के निर्देश जिन इलाकों में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन या कनेक्शन कार्य के बाद सड़कें मरम्मत नहीं की गई हैं या मरम्मत के बाद बैठ गई हैं, उनकी सूची बनाकर तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया है। नगर पालिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है कि वह ऐसे सभी स्थान चिन्हित कर संबंधित विभाग से तत्काल कार्य कराए।

जल आपूर्ति शुरू, लेकिन पारदर्शिता जरूरी फेज-1 के अंतर्गत डब्लूटीपी, इंटरवेल और सीडब्लूआर के माध्यम से 8 जून से जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है, लेकिन जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रत्येक जोन और वार्ड में कितने हाउस कनेक्शन दिए गए हैं, इसकी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोगों को सही लाभ मिल सके।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top