Madhya Pradesh

उज्जैन : बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पर हमला करने वाले पकड़ाए

उज्जैन : बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पर हमला करने वाले पकड़ाए

उज्जैन, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजयुमो पदाधिकारी और बजरंदल के प्रखंड संयोजक के बीच हुए विवाद और प्रखंड संयोजक के साथ हुई मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस कार्यवाही में हुई देरी का खामियाजा शनिवार रात शहरवासियों ने तब उठाया जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया था।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अंकित राजावत निवासी तीनबत्ती चौराहा और उसके साथी हर्षिक कोदिया निवासी माधवनगर रेलवे कॉलोनी पर शनिवार रात को हुए हमले के आरोपी कुंवर बना निवासी मोहन नगर और उसके साथियों धीरज बाथम, आला बाथम और अमन बाथम को रविवार को पकड़ लिया है। इन्होंने अंकित और हर्षित पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इनके बीच 15 अगस्त की तिरंगा यात्रा के दौरान विवाद हुआ था। हमले में घायल अंकित और हर्षित का उपचार चरक अस्पताल में चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top