Madhya Pradesh

इस साल करवाचौथ का चंद्रमा रहेगा आपके नजदीक : सारिका

इस साल करवाचौथ का चंद्रमा रहेगा आपके नजदीक : सारिका

भोपाल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिना किसी भेदभाव के सभी को चांदनी देने वाला चंद्रमा इस करवाचौथ पर आपके अपने शहर मे कब उदित होगा और इसके कितने देर बाद आप इसका दर्शन कर पायेंगी इसकी जानकारी नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दी । सारिका ने बताया कि मध्‍य प्रदेश के पूर्वी शहर सिंगरौली में यह सबसे पहले दिखेगा तो पश्चिमी भाग आलीराजपुर मे सबसे अंत में दर्शन देना आरंभ करेगा । मध्‍य प्रदेश की इस पूर्व पश्चिम चंद्रयात्रा मे 39 मिनिट का समय लग जायेगा।

सारिका ने बताया कि पूर्वी शहरो में चंद्रमा न केवल जल्‍दी निकलेगा वह उन शहरों के कुछ नजदीक भी होगा। जैसे जैसे पश्चिम के ओर बढ़ेंगे उसके उदित होने का समय तो बढ़ेगा ही इसकी पृथ्‍वी से दूरी कुछ किलोमीटर भी बढ़ती जायेगी। चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी लगभग 3 लाख 61 हजार 331 किमी होगी जो अलग –अलग शहरों के लिये अलग-अलग होगी। चंद्रमा का 89.3 प्रतिशत भाग चमकता दिखेगा । इस साल करवाचौथ पर यह पृथ्‍वी के पास में है इसलिये यह अपेक्षाकृत बड़ा दिख रहा होगा।

उन्‍होंने बताया कि अगर आप अपने शहर में चंद्रदर्शन कब होंगे यह जानना चाहती हैं तो आपके शहर भोपाल में यह 08:26 पर उदित होना आरंभ होगा । यह समय क्षितिज से चंद्रमा के निकलना आरंभ होने का है। लगभग 20 मिनिट बाद यह पूर्ण आकार और कुछ उंचाई पर आयेगा जब आप इसे पूर्वी आकाश में ठीक से देख पायेंगी । इस प्रकार आप लगभग 08:45 पर ठीक प्रकार से चंद्रदर्शन कर पायेंगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top