
विदिशा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर सोमवार से प्रारंभ हो रही है घटस्थापना इसी दिन होगी जब कि नवरात्रि का समापन 2 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ होगा कई वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है की शारदीय नवरात्रि 10 दिन की होगी । इन 10 दिनों में नगर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में विशेष पूजन अर्चना होगी ।
धर्माधिकारी पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि देवी सर्वरूपमयी है तथा संपूर्ण जगत देवीमय है नौ शक्तियों से युक्त होने से इसे नवरात्रि कहा जाता है।
हस्त नक्षत्र शुक्ल योग का संयोग बनेगा नवरात्रि के पहले दिन प्रात: से 11:24 तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा 11:24 से हस्त नक्षत्र के संयोग मे नवरात्रि का पहला दिन रहेगा किसी बीच प्रात: से शाम को 7:49 तक शुक्ल योग रहेगा इस योग में मां भगवती की पूजन अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी
घटस्थापना शुभ मुहूर्त
प्रात: 6:13 से 7:30 अमृत का चौघड़िया, प्रात:9 से 10:30 शुभ का चौघड़िया, अभिजीत मुहूर्त 11:49 से 12:38, दोपहर 3 से 6 लाभ अमृत का चौघड़िया
, शाम को 6 से 7:30 चर का चौघड़िया, रात्रि में 10:30 से 12 लाभ का चौघड़िया, स्थिर लग्नो के अनुसार- प्रात: 10:14 से 12:31 तक वृश्चिक लग्न,शाम 4:22 से 5:55 तक कुंभ लग्न, रात्रि 9:05 से 11:03 तक वृष लग्न का समय निर्धारित किया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश मीना
