HEADLINES

यह स्वर्णिम युग नहीं बल्कि डीएमके सरकार का कचरा युग: भाजपा

BJP Leader Slams DMK's 'Golden Era' as 'Garbage Era,' Citing Urban Decay

चेन्नई, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार के स्वर्णिम युग के दावे को खारिज करते हुए इसे कचरा युग बताया।

भाजपा अध्यक्ष नागेंद्रन ने सत्ताधारी दल के ‘स्वर्णिम युग’ के दावों को सिरे से खारिज करते हुए रविवार को उसे ‘कचरा युग’ करार दिया है। नागेंद्रन ने कहा कि राज्य के शहर तेजी से बदहाल हो रहे हैं और बीमारियों का अड्डा बनते जा रहे हैं। नागेंद्रन की यह तीखी टिप्पणी हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग को लेकर है, जो तमिलनाडु में शहरी स्वच्छता की एक निराशाजनक तस्वीर पेश करती हैं। नागेंद्रन ने कहा कि राज्य के दो प्रमुख शहर चेन्नई और मदुरै, दस लाख से अधिक आबादी वाले 40 शहरों में क्रमशः 38वें और 40वें स्थान पर हैं। यह डीएमके सरकार की प्रशासनिक विफलताओं को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष दस सबसे स्वच्छ शहरों में तमिलनाडु का कोई भी शहर शामिल नहीं है। भाजपा नेता ने डीएमके सरकार पर नागरिक सुविधाओं के ढांचों की व्यापक उपेक्षा का भी आरोप लगाया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी

Most Popular

To Top