West Bengal

राहत वितरण में पूरी तरह विफल यह सरकार, राज्य सरकार पर राहुल सिन्हा का तीखा हमला

भाजपा नेता राहुल सिन्हा

कोलकाता, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं। राहत सामग्री वितरण में यह सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है।

साल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल सिन्हा ने कहा, “धूपगुड़ी में देखा गया कि तृणमूल सरकार ने लोगों को एक्सपायर हो चुका जूस वितरित किया। मुख्यमंत्री के लिए फर्क नहीं पड़ता कि 27 लोग मरें या 2700 लोग। उन्हें केवल पैसे की राजनीति समझ में आती है। एक ओर लोग मर रहे हैं, और दूसरी ओर मुख्यमंत्री, एक महिला होने के बावजूद, रेड रोड पर कार्निवल का उत्सव मना रही हैं।”

राहुल सिन्हा ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पहले ही 1300 करोड़ रुपये से अधिक भेजे जा चुके हैं। फिर भी मुख्यमंत्री जनता से झूठ बोलती हैं कि केंद्र कोई मदद नहीं कर रहा, पैसे नहीं दे रहा!

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का अब एकमात्र उद्देश्य हिंदू और मुस्लिम समुदायों में, यहां तक कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी, लोगों के बीच विभाजन पैदा करना है।

भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि लोग अब ज्यादा दिनों तक इस अन्याय और असफलता को सहन नहीं करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top