HEADLINES

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए तीसरे दौर की डोर-टू-डोर प्रक्रिया जल्द

नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में चल रहे मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत अब तक 83.66 प्रतिशत मतदाताओं के एन्युमरेशन फॉर्म (ईएफ) एकत्रित किए जा चुके हैं। कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 6.60 करोड़ लोगों ने फॉर्म जमा किए हैं। तीसरे दौर की डोर-टू-डोर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को बयान में इसकी जानकारी दी। आयोग के अनुसार दो चरणों की व्यापक समीक्षा के बाद 4.52 मृत, स्थानांतरित या दो जगह नामांकित पाए गए हैं। इनमें 1.59 प्रतिशत मतदाता मृत पाए गए, 2.2 प्रतिशत स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए और 0.73 प्रतिशत दो जगह नामांकित पाए गए। इस प्रकार कुल 88.18 प्रतिशत मतदाता या तो फॉर्म भर चुके हैं, या मृत घोषित हुए हैं, या स्थानांतरित हो चुके हैं।

चुनाव आयोग शेष पात्र मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। अब केवल 11.82 प्रतिशत मतदाता शेष हैं जिन्होंने अब तक फॉर्म नहीं भरे हैं। इनमें से कई लोगों ने दस्तावेज़ों के साथ आगामी दिनों में फॉर्म जमा करने की बात कही है।

इसके लिए लगभग 1 लाख बीएलओ तीसरे चरण की घर-घर संपर्क यात्रा शुरू करेंगे। साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त 1.5 लाख बीएलए में से हर एक प्रतिदिन 50 फॉर्म प्रमाणित कर जमा कर सकता है। वही शहरी क्षेत्रों के 261 नगर निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं। राज्य से अस्थायी रूप से बाहर गए मतदाताओं के लिए अखबारों और प्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल हो सकें।

————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top