
देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पोलिंग कार्मिकों का तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। इस प्रक्रिया में जिले के सभी 1090 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटन कर दिया गया, जिससे कार्मिकों को अपने-अपने बूथ की जानकारी मिल गई है।
पहले चरण के तहत 24 जुलाई को विकासखंड चकराता, कालसी और विकासनगर में मतदान होगा। चकराता ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियां मतदान दिवस से दो दिन पहले यानी 22 जुलाई को रवाना होंगी, जबकि इन तीनों ब्लॉकों की शेष 470 पोलिंग पार्टियां मतदान से एक दिन पहले 23 जुलाई को प्रस्थान करेंगी। पंचायत चुनाव के लिए चकराता में 137, कालसी में 130 और विकासनगर में 247 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। तीसरे रेंडमाइजेशन के बाद इन सभी पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटन के साथ-साथ पोलिंग ड्यूटी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
दूसरे चरण में 28 जुलाई को विकासखंड डोईवाला, सहसपुर और रायपुर के 576 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। जिले के कुल 1090 पोलिंग बूथों के लिए 1208 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं, जिसमें 6040 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी सहित कुल पांच कार्मिक शामिल हैं, जिसमें द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में एक महिला कार्मिक अनिवार्य रूप से होगी।
कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रनजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय आदि मौजूद थे।
—–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
