
जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अदालतों के अलावा प्रशासनिक अधिकरणों, आयोगों और रेवेन्यू कोर्ट में भी लोक अदालत के तहत राजीनामे से मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत में प्रकरणों की सुनवाई ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगी।
जयपुर पीठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ सुबह 10 बजे प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा करेंगे। वहीं जोधपुर स्थित मुख्यपीठ में लोक अदालत का शुभारंभ हाईकोर्ट की विधिक सेवा समिति, जोधपुर के अध्यक्ष जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी करेंगे। प्राधिकरण के सदस्य सचिव हरिओम अत्रि ने बताया कि निचली कोर्ट में केसों की सुनवाई के लिए 498 बेंचों का गठन किया है। इन बेंचों में एक सितंबर 2025 तक प्रिलिटिगेशन के 6,65,266 व कोर्ट में लंबित 2,63,357 केसों सहित कुल 9,28,323 केसों को सुनवाई के लिए रैफर किया है। वहीं हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ में लंबित 1500 केस और जयपुर पीठ में लंबित 1600 केसों को भी लोक अदालत में सुनवाई के लिए रेफर किया है। इसके अलावा अन्य प्रिलिटिगेशन व लंबित केसों को चिन्ह्ति कर लोक अदालत में सुनवाई के लिए भेजा जा रहा है। दरअसल लोक अदालत सभी को न्याय प्राप्त करने का सस्ता व सुलभ साधन है। लोक अदालत के जरिए प्रकरण के सभी पक्षकारों की आपसी सहमति से फैसला होता है। जिसके चलते प्रकरण में अपील भी नहीं होती और उसका अंतिम तौर पर निस्तारण हो जाता है।
—————
(Udaipur Kiran)
