RAJASTHAN

तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को

jodhpur

जोधपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में किया जाएगा। इस अवसर पर अधीनस्थ सभी तालुका विधिक सेवा समितियों फलोदी, बिलाड़ा, बालेसर, ओसियां, पीपाड़, भोपालगढ़, बाप, लोहावट एवं जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में लंबित दीवानी एवं फौजदारी प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन व राजस्व प्रकरणों का राजीनामे के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। इन बैंचों में न्यायिक अधिकारी अध्यक्ष के रूप में सेवाएं देंगे, वहीं संबंधित राजस्व अधिकारी सदस्य के रूप में और एक स्थानीय अधिवक्ता बैंच सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जोधपुर जिला मुख्यालय पर तीन बैंचों का गठन किया गया है। बैंच संख्या एक की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला पूरण कुमार शर्मा करेंगे। वहीं बैंच संख्या दो की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव डॉ. मनीष हरजाई और बैंच संख्या तीन की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट, जोधपुर जिला आदित्य करेंगे। इन बैंचों में पैनल अधिवक्ता सदस्य के रूप में क्रमश: भानुप्रकाश दाधीच, रामप्रकाश प्रजापत एवं जुगलकिशोर सेवग शामिल रहेंगे। लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का आपसी समझौते व राजीनामे से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top