HEADLINES

थिप्पिरि तिरुपति देबूजी माओवादी केंद्रीय समिति के सचिव नियुक्त

माओवादी केंद्रीय समिति के सचिव थिप्पिरि तिरुपति की फाइल फोटो

हैदराबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारायणपुर के जंगलों में एक मुठभेड़ में मारे गए माओवादी पार्टी के केंद्रीय सचिव नम्बाला केशव राव उर्फ ​​बसवराज के स्थान पर पार्टी ने टिप्पिरी तिरुपति उर्फ ​​देबूजी को पार्टी का केंद्रीय सचिव नियुक्त किया है।

केंद्रीय समिति ने आज एक बयान जारी कर बताया कि माओवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ ​​बसवराज की मौत के बाद से

पार्टी में केंद्रीय सचिव का पद रिक्त था। अब बसवराज की जगह पर तेलंगाना के टिप्पिरी तिरुपति उर्फ ​​देबूजी को पार्टी का केंद्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।

करीमनगर ज़िले के कोरुतला निवासी दलित टिप्पिरी तिरुपति उर्फ ​​देबूजी पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख भी रहे हैं। वर्तमान में वे केंद्रीय समिति के सदस्य और मिलिशिया के प्रभारी हैं। संयुक्त करीमनगर जिले के रहने वाले तिरुपति वर्ष 1983 में माओवादी विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। वे एक कैडर सदस्य से केंद्रीय सचिव तक पहुंचे हैं। थिप्पीरी तिरुपति पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना हो चुका है। आरोप है कि उन्होंने 2010 में दंतेवाड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हमले का प्रतिनिधित्व किया था।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष मार्च तक देशभर में माओवाद का सफाया करने का सार्वजनिक रूप से संकल्प लिया है। इसी क्रम में सुरक्षा बल ‘ऑपरेशन कगार’ चलाकर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों को खत्म करने और आदिवासी समुदायों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहा है। ऑपरेशन कगार के तहत 21 मई को नारायणपुर के जंगलों में हुई एक मुठभेड़ में माओवादियों को एक बड़ा झटका लगा था। इस मुठभेड़ में माओवादी पार्टी के केंद्रीय सचिव नम्बाला केशव राव उर्फ ​​बसवराज भी मारा गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top