CRIME

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल से सीवरेज पाइप उड़ा ले गए चोर

Fir

शिमला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के बॉयज हॉस्टल से चोर सीवरेज पाइप ही चुरा ले गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कार्यकारी अभियंता संजय भारद्वाज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसबीएस हॉस्टल परिसर से 150 एमएम डायामीटर का सीवरेज पाइप चोरी कर लिया।

इस घटना के बाद पुलिस थाना बालूगंज में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस चोरी के मामले की जांच समरहिल चौकी के एएसआई प्रकाश चंद द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि चोरी में शामिल व्यक्ति का सुराग मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top