
सरायकेला,12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला के नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने भद्रेश्वर गोप के घर के दरवाज़े में ड्रिल से छेद कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी एवं संदूक का ताला तोड़कर नकद रुपये, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़ित भद्रेश्वर गोप ने बताया कि जब बुधवार तड़के सुबह करीब 3 बजे उनकी नींद खुली, तो घर का मुख्य दरवाज़ा खुला हुआ था और आंगन में सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि करीब चार लाख रुपये नकद और आभूषण गायब हैं। घर के बाहर ईंट और पत्थर भी बिखरे मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि विरोध होने पर चोर हिंसा करने को तैयार थे। घटना से परिवार के सभी सदस्य दहशत में हैं।
चोरी की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एकत्र होकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की और पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। भद्रेश्वर गोप और उनके पुत्रों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों की संख्या या पहचान का पता नहीं चल सका है। परिवार का कहना है कि कुछ महीने पहले भी उनके घर और पड़ोसी के घर में चोरी की कोशिश की गई थी।
——
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे