Jharkhand

दुकान का शटर काटकर लाखों के जेवर ले उड़े चोर

घटनास्थल की तस्वीर

रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी स्थित श्रेष्ठ ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना शुक्रवार की देर रात की है। घटना में आठ से अधिक चोर इस वारदात में शामिल थे। उन्होंने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गैस कटर से दुकान का शटर काट दिया और अंदर प्रवेश कर गए।

दुकान मालिक को इस चोरी का पता शनिवार को चला। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने दुकान से पांच लाख रुपये से अधिक के गहने चुराए हैं। हालांकि इस घटना में एक राहत की बात यह रही कि चोर दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटने में असफल रहे। चोरों ने तिजोरी को काटने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वे केवल बाहर रखे गहनों पर ही हाथ साफ कर के फरार हो गए। अगर वे तिजोरी काटने में कामयाब हो जाते, तो काफी नुकसान होता। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top