CRIME

शिमला के कसुम्पटी में चोरों ने उड़ाई बीएसएनएल की केबल, 90 लैंडलाइन कनेक्शन ठप, एफआईआर

Crime

शिमला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बीएसएनएल की कीमती केबल चोरी कर ली। इससे तकरीबन 90 लैंडलाइन कनेक्शन ठप हो गए। बीएसएनएल के सब डिवीजन कसुम्पटी, शिमला के अधिकारी आलम चंद की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार 11 अगस्त को जीएमटीडी कार्यालय ने कसुम्पटी में बीएसएनएल के केबल चोरी होने की सूचना दी। मौके पर निरीक्षण करने पर पाया गया कि 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच अज्ञात लोगों ने पंचायत राज कार्यालय और बीएसएनएल कार्यालय, ब्लॉक नंबर-35, एसडीए कॉम्प्लेक्स के पास से लगभग 200-पेयर (50 मीटर), 100-पेयर (220 मीटर) और 50-पेयर (50 मीटर) केबल चुरा ली।

इस चोरी की वजह से जीएमटीडी और सीजीएमटी कार्यालयों के करीब 90 लैंडलाइन कनेक्शन ठप हो गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएसएनएल के अनुसार इस चोरी से करीब 1.20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पुलिस ने इस संबंध में छोटा शिमला थाना में बीएनएस की धारा के तहत 303(2), 3(5) मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top