CRIME

एक ही रात में तीन मकानों के ताले टूटे, नगदी समेत चार लाख से अधिक का माल ले उड़े चोर

जहां चोरी हुई वह कालोनी

रायगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । रायगढ़ जिले में चार नकाबपोश युवको ने एक के बाद एक करके तीन मकान का ताला तोड़ा है। अज्ञात चोरों ने यहां से चार लाख से भी अधिक की चोरी की घटना को अंजाम द‍िया है। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच कर अज्ञात चोरो की पतासाजी में जुट गए हैं। उक्त मामला जुटमिल थाना क्षेत्र का है।

पुल‍िस से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया निवासी सचिन अग्रवाल बीते कुछ महीनों पहले ही कबीर चौक के पास स्थित राधिका रेसीडेंसी के फस्ट फ्लोर में कमरा नंबर 108 में परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे और जुटमिल क्षेत्र में ही दुकान का सचालन करते हैं, जो की मंगलवार अपने परिवार के साथ खरसिया गए हुए थे। इसी बीच बीती रात राधिका रेसीडेंसी के पीछे के रास्ते दीवार में जाली काटकर चार नकाबपोश युवक कालोनी में घुसे। इस दौरान उन्होंने राधिका रेसीडेंसी के सात मंजिलों में उन मकानों को ढूंढा जहाँ ताला लगे हुए थे। फस्ट फ्लोर में चोरी करने के बाद चोरो ने तीसरे फ्लोर के भी एक मकान का ताला तोड़ा, जहाँ कुछ निर्माण का काम हो रहा वहां उनको कुछ नहीं मिला, जिसके बाद चोरो ने पांचवे मंजिल का एक ताला तोड़ा वहां भी चोरो को कुछ नहीं मिला।

राधिका रेसीडेंसी में चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि‍ चार नकाबपोश युवक किसी तरह शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। थाने में ल‍िखि‍त श‍िकायत के अनुसार चोरो ने सचिन अग्रवाल के मकान से नगदी रकम के अलावा सोना चांदी जेवरात को मिलाकर चार लाख से भी अधिक की चोरी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top