CRIME

नगदी और लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी

घटनास्थल पर जांच को पहुंची पुलिस टीम।

मीरजापुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्तेशगढ़ चौकी के बरगवां गांव में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 30,000 रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

बरगवां गांव निवासी बीरबल विश्वकर्मा पुत्र जनार्दन विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर के दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, मांग टीका, पैजनी, नथ, अंगूठी और घड़ी आदि चुरा लिए। सुबह जब परिवार की नींद खुली तो ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए।

पीड़ित परिवार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश है, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top