मुंबई, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के मलाड इलाके में आर्मी के कर्नल के घर में दिनदहाड़े घुसकर चोरी करने वाले गिराह का मुंबई पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने चोरी करने के बाद चांदी के गहने बेच दिए और गोवा में जाकर पार्टी मनाई।
यह घटना एक नवंबर की है, जब कर्नल का परिवार बाहर गया हुआ था। परिवार के सदस्य जब घर लौटे तो उन्होंने पाया कि उनके घर में चोरी हुई है। घर से 480 किलो ग्राम चांदी के गहने, रिवाल्वर और नौ राउंड गोलियां चोरी हुए थे। उन्होंने डिंडोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला रिवाल्वर से जुड़ा था, इसलिए पुलिस सकते में आ गई थी। जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 12 को सौंप दी गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक आरोपी नाबालिग है। कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आरोपियों के पास से रिवाल्वर बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 1 नवंबर को हुई थी। तीनों आरोपी आर्मी सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो (सीओडी) के अंदर एक फ्लैट में घुसे, जिसमें आवासीय क्वार्टर भी हैं। मुख्य द्वार बंद होने के कारण, तीनों दोपहर करीब 1 बजे एक छोटे से गेट से अंदर घुस गए थे। फ्लैट का ताला तोड़कर उन्होंने चोरी की। उन्होंने रिवाल्वर एक नाले के पास छिपा दी थी और 480 ग्राम चांदी के आभूषण बेचकर पार्टी मनाने गोवा चले गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार